अगर आप चाहते हैं कि आपके मिर्च के प्लांट पर ढेरों मिर्च आएं तो ये लेख आपके लिए है। 

हम आपको कृषि विशेषज्ञों द्वारा सुझाई गई एक दवा बताएंगे, जिससे पौधे पर बेहतर पैदावार होती है।

आप एक बार इस दवा का स्प्रे कर देते हैं, तो फूल अधिक आएंगे। फल भी ज्यादा बनेगें।

आपको प्लैनोफिक्स 10 पी पी एम का छिड़काव करना है। फूल आने का समय होने पर इसका छिड़काव करें। 

फूल आने के 3 हफ्ते बाद भी इसका स्प्रे करें। इससे टहनियों में इजाफा होता है। 

रोपाई  के 18 दिन बाद ट्राई केटेनॉल 1 पी पी एम की ड्रेन्चिंग करें। पौधों की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है।

43 बाद भी आपको ये प्रक्रिया दोहरानी है। जिब्रेलिक एसिड 10-100 पीपीएम कंसनट्रेट का घोल  छिड़कें। 

ये फल लगने के बाद छिड़का जाना चाहिए। इससे फल ज्यादा मात्रा में और हेल्दी आते हैं। 

मिर्च की खेती के लिए तीनों मौसम अनुकुल है। सर्दी, गर्मी, बारिश में आप मिर्च उगा सकते हैं। 

मुख्‍य फसल जून से अक्‍टूबर के महीने में तैयार होती है। इसे जून से जुलाई के बीच में रोपा जाता है।

गर्मी की फसल के लिए रोपाई फरवरी-मार्च में होती है। सर्दी की फसल को सितंबर और अक्‍टूबर में रोपी जाती है।

इससे अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।