पौधे की तीव्र वृद्धि के लिए समय-समय पर खाद देना जरूरी है।  

लेकिन क्या आप पौधों मं खाद डालने का सही तरीका जानते हैं?

पाैधों में खाद की मात्रा के साथ खाद डालने का तरीका भी मायने रखता है।

गमले में खाद डालते समय याद रखें कि इसे पौधे की जड़ के पास न डालें।

पौधे की जड़ों से दूर खाद डालें। ताकि पौधे की जड़ें एक दम प्रभावित न हों। 

पा

गमले की किनारी के चारो ओर खाद डालें। 

खाद डालने के बाद पौधे में पानी दें। जिससे खाद की पोष्टकिता मिट्‌टी में घुल जाए। 

पौधे में लिक्विड फर्टिलाइजर देने का प्रयास करें। इसे भी पौधे की जड़ से दूर डालें। 

पौधे में बदल-बदलकर खाद डालें। ताकि पौधे को सभी तरह के पौष्टिक तत्व मिलें।

पौधों को खाद देने के बाद स्प्रे पंप से पानी का छिड़काव करें।

इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत से जुड़ें रहें।