पौधों के मरने का कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। 

मौसम बदला है, तो आपको पौधों की केयर कैसे करनी है जानिए। 

आपको लग रहा है कि गर्मी खत्म होने के बाद पौधा बच जाएगा तो गलत है। 

जो पौधे आपने धूप से बचाकर छाया में रखें है, उनमें से कमजोर पौधे मर जाएंगे। 

बारिश आने पर आपको कमजोर पौधों को खुले स्थान में नहीं रखना है। 

जब 35 डिग्री के आसपास तापमान हो तो, स्वस्थ पौधों को बाहर निकालें। 

ध्यान रहें बीमार पौधों को बारिश में भीगने से आपको बचाना है, धूप दिखा सकते हैं। 

बीमार पौधे को धीरे-धीरे आप वातावरण में ढ़ालने का प्रयास करें। 

आप पौधे की अच्छे से प्रूनिंग करें, खाद दें और जरुरत के हिसाब से पानी दें। 

बता दें कि पौधे सबसे ज्यादा इसी वजह से मरते हैं क्योंकि मौसम की मार झेल नहीं पाते हैं। 

विषय से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद