गर्मी का मौसम शुरु हो गया है। सूरज की रोशनी धीरे-धीरे तेज होने लगी है और झुलसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है।
गर्मी में तुलसी के पत्ते काले पड़ने लगते हैं और सूख जाते हैं। चलिए जानते हैं तुलसी के पौधे को झुलसने से क
ैसे बचाना है?
गर्मी में पौधों को पानी की ज्यादा जरुरत होती है। गमले की मिट्टी सूखते ही पानी डालें। पानी सुबह या शाम को ही दें।
तेज धूप में पत्ते गर्म हो जाते हैं। तने और पत्तों पर पानी का स्प्रे करें, इससे इनको गर्मी से राहत मिलेगी। आप हल्का पानी का स्प
्रे करें।
तुलसी के पौधे को खाद की जरुरत नहीं होती है। कुछ खाद गर्मी में पौधों को नुकसान पहुंचाती है। आप गोबर की खाद का इस्तेमाल
करें।
प्लास्टिक के गमले की बजाए मिट्टी के गमले में तुलसी का पौधा लगाएं। ये पानी सोखता है, जिसकी वजह से पौधे को ठंडक मिलती है
।
पौधे को दोपहर में छांव वाली जगह पर रखना है। पौधे के लिए 5-6 घंटे की धूप काफी है। सुबह और शाम को इसको बाहर रखें।
पौधे की मिट्टी के चारों और लंबी डंडी रोपकर इसपर कपड़ा बांध दें। ऐसा करने पर पौधा तेज धूप और लू से बच जाएगा।
तुलसी का पौधा आसानी से गर्मी की चपेट में आ जाता है। आपको समय पर पानी देकर और धूप से बचाकर इसकी केयर करनी है।
तुलसी के पौधे की केयर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।
Learn more