बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जो किसी न किसी वजह से खास होते हैं।

आज हम आपके लिए कुछ प्लांट्स की लिस्ट लेकर आए हैं,जिनको लगाकर आपका माइंड कुल कर देते हैं।

पेपरमिंट

इसकी खुशबू माइंड को फ्रेश करती है। 

Arrow
Arrow

जैसमिन प्लांट

चिंता और तनाव के स्तर को कम करता है।

Arrow

लैवेंडर

लैवेंडर में लिनालूल होता है, जो चिंता को कम करने में सहायक है।

Arrow

स्नैक प्लांट

हवा को शुद्ध करता है और आपका काम करने का  मन करता है।

Arrow

रोजमैरी प्लांट

इससे निकलनी वाली तेज गंध आपके मूड को बेहतर बनाती है।

Arrow

कैमोमाइल प्लांट

ये हर्ब है, एंग्जायटी स्तर को कम करता है।

Arrow

स्पाइडर प्लांट

ये पौधा ऑक्सीजन ज्यादा मात्रा में छोड़ता है। इस मन अच्छा रहता है।

Arrow

ये बात रिसर्च में भी साबित हो गई कि पौधे हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

Arrow

मूड को शांत करने वाले पौधों के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें। 

Arrow