गुड़हल का पौधा काफी सुंदर होता है, जो कई लोग लगाना पसंद करते हैं। केयर के बाद भी इसके पत्ते पीले होने लगते हैं।

इसके पत्ते पीले हो रहे हैं, और आपने ध्यान नहीं दिया, तो कुछ ही दिन में ये पौधा मर जाएगा।

जरुरत से ज्यादा पानी दे रहे हैं, तो ये पौधों की जड़ों को गला देता है। मिट्टी सूखने पर ही पौधे को पानी दें। 

ज्यादा धूप या कम धूप की वजह से आपका पौधे के पत्ते पीले हो सकते हैं। गर्मियों में सीधा धूप में न रखें और सर्दियों में धूप जरुर दिखाएं।

मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने पर पौधे के पत्ते पीले होने लगते हैं। समय-समय पर मिट्टी में आवश्यक खाद डालें।

एक ही गमले में काफी समय से आपका पौधा लगा है, तो इसको रीपॉटिंग की आवश्यकता है। गमले की मिट्टी बदलनी जरुरी है।

बहुत बार खाद का ज्यादा इस्तेमाल भी पौधे को मार देता है। सही जानकारी होने पर सीमित मात्रा में ही खाद डालें।

किचिन वेस्ट या ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। कई बार सीधा गोबर का मिट्टी में मिला देना भी इसकी जड़ो को खराब करता है।

गुड़हल में आप एप्सम सॉल्ट, कॉफी, NPK 00 00 50 का घोल तैयार करके डालिए। इस घोल को बनाना काफी आसान है।

एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट, एक पैकेट कॉफी, एक चम्मच NPK 00 00 50 मिलाइए और पौधे की जड़ में दो गिलास डाल दीजिए।

गुड़हल की ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइए। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।