गुड़हल का प्लांट कई बार बिना फूल बनाएं कलियां गिराना शुरु कर देता है।
गार्डनर के लिए ये बड़ा दुखद होता है कि उसका प्लांट फूल नहीं बना रहा है।
इन कारणों गुड़हल में कलियाँ गिरने की समस्या हो सकती है।
गमले की मिट्टी पुरानी हो गई है और पौधे की रिपॉटिंग नहीं होने पर।
मिट्टी में खाद डालकर पौधे की सावधानीपूर्वक रिपॉटिंग करें।
गर्मियों में पहले पुराने पौधे को रिपोट करना जरुरी है।
सभी पोषक तत्वों की कमी से पौधे का विकास बाधित करती है।
पौधे में सूक्ष्म तत्व जैसे जस्ता, तांबा, मैंगनीज की कमी भी इसका कारण है।
फाइबर रुट्स में कमी आ जाने के कारण ऐसा होता है।
पौधा नई जड़े विकसित नहीं कर पाता, इस वजह से कलियां झड़ती हैं।
बागवानी से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए लिंक को क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more