कई बार लोगों की समस्या होती है कि उनके गार्डन से स्टोर किए गए बीज सही से नहीं उग पाते हैं।
लोगों को बीज स्टोर करने का सही तरीका पता नहीं है जिसकी वजह से बीज की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचता है।
यदि आप घर के गार्डन से ही बीज तैयार कर रहे हैं तो हमेशा पौधे पर ही बीज तैयार होनें दे। कच्चे फल से बीज ना निकालें।
बीज तैयार करने हैं तो पौधों पर कुछ फलों को लास्ट तक पकने व सूखने दें। फल या फूल के सूखने के बाद उसे तोड़ें।
सूखने के बाद उन्हें तोड़कर बीज अलग कर लें। बीजों को अखबार पर फैलाकर धूप और हवा में अच्छी तरह से सुखा लें।
लोगों को बीज स्टोर करने का सही तरीका पता नहीं है जिसकी वजह से बीज की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचता है।
बीजों को पूरी तरह सूखने के बाद पेपर टॉवेल में रखें। पेपर टॉवेल नहीं है तोसूखे टि्श्यू यो नेपकिन में रखा जा सकता है।
पेपर टॉवेल में रखने के बाद एक प्लास्टिक, कांच या अन्य किसी भी एयरटाइट बर्तन में रख दें।
इन कंटेनर को सूखे स्थान पर रखना चाहिए। इसके साथ ही ठंडी जगह पर रखना चाहिए। बीजों को अंधेरे में रखना चाहिए।
बीजों को एक साल से ज्यादा वक्त के लिए स्टोर नहीं करना चाहिए। ज्यादा दिनों तक बीजों को स्टोर करने से अंकुरण दर कम हो जाती है।
लोगों को लगता है कि बचे हुए बीज बेकार हो जाते हैं। लेकिन इन्हें भी स्टोर करके रखा जा सकता है।
इससे अधिक जानकारी के लिए आप यूनीक भारत की साइट पर विजिट करें। जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करें।
Learn more