गार्डनिंग के मामले में मार्च का महीना ग्रोइंग मंथ माना जाता है। इस महीने में पौधे जल्दी ग्रो करते हैं।

 हम आपको इस महीने में बोने वाली दस सब्जियां बताएंगे। जिन्हें इस महीने के अंदर बोने से गर्मी भर सब्जियां मिलती रहेंगी। 

मार्च महीने की शुरुआत में ही करेला लगा देना चाहिए। 

करेला

गर्मी के मौसम में लौकी का लुत्फ लेने के लिए इस महीने में लाेकी को बो दें।

लौकी

तोरई को आसानी से किचिन गार्डन में उगाया जा सकता है। इसके बीज को ज़्यादा गहराई में न लगाएं । 

तोरई

भिंडी की बुवाई मार्च के महीने में करना अच्छा होता है। भिंडी की बुवाई बड़े ग्रो बैग में करनी चाहिए।

भिंडी

मार्च माह में ग्रो करने के लिए फ्रेंच बीन्स उत्तम सब्जी है।

बीन्स

 टमाटर के ऊंचे नीचे भाव हर किसी को परेशान कर रहे हैं। एसे में अपने बगीचे में टमाटर जरूर लगाएं। 

टमाटर

इन दिनों खीरा उगाया जा सकता है। इसकी बुवाई बड़े ग्रो बैग में ही करें।  

खीरा

मार्च के महीने में भी बैंगन की पौध तैयार की जाती है। एक ही पौधे पर ढेरों बैंगन मिल सकते हैं।

बैंगन

ककड़ी की भी अच्छी पैदावार होती है। इसे मार्च की शुरुआत में लगा देना चाहिए। और अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें ।

ककड़ी