मई शुरु होने वाली है और इस महीने मे कुछ खास सब्जियां गार्डन में उगाई जाती है। 

इस महीने मे उगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में पूरी जानकारी आगे है...

शिमला मिर्च का बीज आप इस महीने में लगाएं। आपको पोरस मिट्टी तैयार करनी है। बड़ा होने पर पौधे को धूप लगाएं। 

भिंडी का बीज लगाने के लिए मिट्टी में कोकोपीट और कंपोस्ट मिलाएं। पौधे में जरुरत के हिसाब से पानी दें और धूप में रखें। 

एक रात प्याज के बीजों को पानी में भिगोकर रखें और मिट्टी में वर्मीकंपोस्ट मिलाएं और कोकोपीट मिलाएं। बीजों को छिड़के कोकोपीट की लेयर बिछाए और पानी छिड़कें। 

मई के महीने में आप फली वाली सब्जियां गार्डन में उगाएं। लोबिया आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं।

चौलाई बेहद स्वादिष्ट लगती है। मई के महीने में इसको गार्डन में जगह दें। इसका रायता भी काफी स्वाद बनता है। 

मूंग की खेती करने के लिए ये समय सही है। आप दालें उगाना चाहते हैं, तो मूंग छिड़क दें और आपको घर में ही दाल मिल जाएगी। 

अरहर की दाल उगाने के लिए भी ये सही समय है। आप अपने घर पर थोड़ी जगह बनाकर इसकी पैदावार ले सकते हैं। 

नीमखली, वर्मीकंपोस्ट, एंटीफंगल पाउडर, बोनमील मिलाकर मिट्टी तैयार करिए और बैंगन का बीज लगाएं। इसको धूप में रखें और जैविक खाद छिड़कें। 

गार्डनिंग से जुड़ी तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए शुक्रिया।