अगर आपके पास कोई बंजर जमीन हैं तो आप मुंजा घास लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं।
मुंजा एक बहुवर्षीय घास है। प्रति हेक्टेयर में 30 से 35 हजार पौधे एक साथ लगाये जा सकते हैं।
इस घास को एक बार लगाने के बाद सालों साल तक कमाई होती रहती है। यह करीब 30 सालों तक नहीं मरती है।
इसमें लागत मुनाफे का एक फीसदी से भी कम होती है। इसके साथ ही आपको कोई मेहनत भी हीं करनी होती।
इससे सालाना प्रति हेक्टेयर 350 से 400 क्विंटल उपज प्राप्त की जा सकती है।
एक बार की खेती से तीन से चार लाख रुपये तक की आमदनी हो सकती है।
खास बात है कि मुंजा घास का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहता है और इसकी लम्बाई 5 मीटर तक होती है।
मुंजा घास अपने लंबे और मजबूत पत्तों की बजह से बड़बंदी के काम आती है।
इसकी जड़ों और पत्तियों का प्रयोग विभिन्न औषधियों को बनाने के काम आता है। मुंजा घास की मांग दिनों दिन बढ़ रही है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मुंजा घास को रेतीली, नालों के किनारे और हल्की मिट्टी वाले इलाके में आसानी से उगाया जा सकता है।
विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।
Learn more