अदरक का प्रयोग हर दिन रसोई में किया जाता है। 

अदरक एक नेचुरल इम्युनिटी बूस्टर है। 

लेकिन बाजार में इसके भाव हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। 

अगर आप इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो गमले में अदरक उगा सकते हैं। 

यह अदरक लगाने का सही वक्त है। आप 15 से 20 इंच की बाल्टी या गमला लें।

दो से तीन इंच की अदरक की गांठ लें। उसे गमले में गाढ दें। 

मिट्टी में 70 से 90 प्रतिशत तक नमी जरुरी है। अच्छी जल निकासी वाली दोमट,रेतीली मिट्टी सही रहेगी। 

 मिट्टी को ढीला बनाने के लिए इसमें वर्मीकुलाइट या परलाइट की मात्रा मिलाएं। 

गमले में मिट्टी का तैयार मिश्रण भरकर इसमें बीज या अदरक के टुकड़ों को दबा देना है। 

मिट्टी को गीला करना है,लेकिन जलभराव नहीं होने देना है।

इस गमले को धूप में रख दें। प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की धूप पौधे के लिए जरुरी है।