अपराजिता के गुणों को देखते हुए हर कोई अपराजिता का प्लांट अपने घर में लगाना चाहता है।

 इस पौधे को लगाना आसान है।लेकिन इस पर कई बार फूलों की संख्या कम रह जाती है। 

मौसम के बदलाव या आपकी देखभाल की कमी की वजह से फूल नहीं खिलते हैं।

अपराजिता के पौधे पर लगी फलियों को तुरंत तोड़ देना चाहिए। इससे फूलों की संख्या बढ़ेगी।

पौधे की जड़ों में फिटकरी का पानी डालें। फिटकरी को रात में पानी में डालकर रख दें। इस पानी को पौधों मे लगा दें। 

 पौधे की जड़ के पास मौजूद मिट्टी में नमी होनी चाहिए। पौधे की मिट्‌टी में ऊंगली डालकर देखें। ज्यादा पानी न दें।

अपराजिता के पौधे पर ढेरों फूलों के लिए जरूरी है कि इस पौधे को धूप में रखा जाए। इस पौधे को तकरीबन 6 घंटे की धूप की जरूरत हाेती हेै।

इस पौधे में एक महीने बाद ही कम्पोस्ट टी डालते रहें। इसके लिए आप गोबर खाद या किचिन कम्पोस्ट की टी बना सकते हैं।

अपराजिता के पौधे में चायपत्ती फायदा पहुंचाती है। चायपत्ती की खाद में टेनिन नामक एसिड मिलता है। 

अपराजिता के पौधे में प्रूनिंग का काफी ज्यादा महत्व है। इस पर अधिक लताएं होंगी ताे अधिक फूल भी आएंगे। 

अपराजिता का पौधा बेल स्वरूप है। इसलिए इस बेल के बढ़ने पर इसे सहारा दें। इससे अधिक जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।