गुलाब का फूल सबको पसंद है। बारिश में ये फूल देना बंद कर देता है। 

पौधा जब फूल देना बंद कर देता है तो  बागवानों को निराशा होती है। 

हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके पौधे को गुलाबों से भर देगें।

बारिश में पौधा गलना शुरु हो गया है, तो इसको डायरेक्ट बारिश से बचाएं। 

फगंस इस मौसम में ज्यादा लगती है जिसकी वजह से फूल आने बंद हो जाते हैं। 

फंगल वाले पार्ट को काटकर आपको हटा देना है। 

ऐसा नहीं किया तो पूरा पौधा सूख जाएगा और पूरी तरह खराब हो जाएगा। 

मिट्टी में रेत और वर्मीकंपोस्ट मिलाकर बारिश में इसे रिपॉट करें। 

गमले को ऊपर तर मिट्टी से भर दें। गमला खाली रहेगा तो पानी भरेगा। 

केले के छिलकों का पानी पौधे में डालने से फूल ज्यादा लगेंगे। 

इस प्रकार की तमाम जानकारी के लिए जुड़े हिए द यूनिक भारत के साथ।