अंडों के छिलकों से पौधों की बीमारियों से मुक्ति और वृद्धि दोगुना हो जाती है। 

अंडे के छिलके कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। 

अंडे के छिलके मिट्टी को ढीला करने जीवी और जल निकासी में सुधार करने में भी मदद करते हैं।

इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। इससे पौधों को कई फायदे होते हैं।

अंडों के छिलकों की खाद बनाने के लिए अंडों को फोड़ने के बाद, छिलकों को धोकर साफ कर लें।

छिलकों को मिक्सर या ग्राइंडर में बारीक पीस लें। इसका पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा। 

पीसे हुए अंडे के छिलकों को सीधे मिट्टी में मिलाया जा सकता है।

अंडे के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइजर भी बनाया जा सकता है। 

1 लीटर पानी में 1 मुट्ठी पीसे हुए अंडे के छिलकों को उबालें। ठंडा होने के बाद, छान लें।

इस तरल पदार्थ को पौधों में डाला जा सकता है। इसे महीने भर में एक बार डालें।

अंडे के छिलकों की खाद बनाना और डालना एक आसान और सस्ता तरीका है