पौधों पर चींटियों का लगना आम बात है। 

कई बार गुड़हल के फूलों पर टहनियों पर चींटियों का आतंक बढ़ जाता है। 

चींटिया पूरे पौधे पर फैल जाती है, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

आपके गुड़हल प्लांट पर चींंटियों ने घर कर लिया है तो ये असरदार नुस्खे अपनाइएं। 

पानी में 4-5 लहसुन की कलियां कुचलें और एक चम्मच लाल मिर्च मिलाकर स्प्रे करें। 

पौधों पर नीम  ऑयल का स्प्रे करना जरुरी है  ये पेस्ट को दूर रखता है।

लकड़ी की राख आप पौधे के आसपास छिड़क दें। या पानी में मिलाकर स्प्रे करें। 

इन आसान तरीकों से आप गुड़हल प्लांट का चींटियों से पीछा छुड़वा सकते हैं। 

बता दें कि इनसे आपके पौधे पर बुरा प्रभाव पड़ता है और ग्रोथ भी रुक जाती है। 

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद