फूलों से हर पौधा लदा हुआ हो तो देखने वाले को सुकुन आता है।

गार्डन आपके घर का वो कोना होता है, जो तनाव को कम कर सकता है। 

फूलों की भरमार आप भी चाहते हैं, तो ये जानकारी पढ़िए-

पौधों में केल्शियम की कमी पूरी करें। अंडे की खाद या चॉक कूटकर डालें। 

कई पौधों को एसिडिक फर्टिलाइजर की जरुरत होती है। नाइट्रोजन वाली खाद डालें। 

आप कॉफी ग्राउंडस या यूज की गई चायपत्ती का प्रयोग कर सकते हैं। 

प्याज और लहसुन के छिलके तीन दिन तक पानी में भिगोएं और फिर पौधों में डालें। 

पौधों की प्रूनिंग के साथ साल में एक बार रुट ट्रिमिंग जरुर करें। 

फूल वाले पौधों की मिट्टी को नम रखें और धूप जरुरत के हिसाब से दिखाएं। 

पीचिंग की हेल्प से भी आप ज्यादा फूल प्राप्त कर सकते हैं। 

बागवानी से संबंधित सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। ध्नन्यवाद