गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग कोकोपीट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं।

कोकोपीट में फॉस्फोरस, जिंक, नाइट्रोजन, मैग्निशियम और मिनरल्स होते हैं, जो मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ाते हैं।

कोकोपीट घर में भी आसान तरीके से बनाया जा सकता है। कोकोपीट पर मार्केट में जाकर पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। 

नारियल के छिलकों को उतारकर इन्हें कुछ दिनों के लिए धूप में अच्छे से सुखाना है।

नारियल के छिलकों के सूखने के तीन-चार दिन बाद छिलकों के छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं।

नारियल के छोटे-छोटे टुकड़ों को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लेना है।

नारियल के छिलकों का पाउडर तैयार होने के बाद आप इसमें पानी मिलाएं और तीन से चार घंटे के लिए छोड़ दें।

पाउडर जब पानी को अच्छे से सोख ले, तो इसे निचोड़ दीजिए ऐसा करने पर एक्सट्रा पानी बाहर आ जाएगा।

इस आसान तरीके से आप घर बैठे ही कोकोपीट तैयार कर सकते हैं।

कोकोपीट डालने से पौधे की जड़ आसानी से फैलती है। कोकोपीट पौधों में बैक्टीरिया या फंगस नहीं लगने देती है।

कोकोपीट पानी को ज्यादा सोखती है। कम पानी में ज्यादा उत्पादन लेने का ये बेहतरीन तरीका है। इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।