गार्डनिंग करना हर कोई चाहता है। भागदौड़ भरी जिदंगी में कुछ लोग अपने इस शौक को दबा लेते हैं।
गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो इन आसान सुझावों की मदद से अपने शौक को जिंदा कीजिए।
सबसे पहले गार्डनिंग की शुरूआत आपको सब्जियां उगाकर करनी चाहिए।
कुछ सब्जियां हैं, जो गार्डन में बहुत आसानी से उगाई जा सकती है और ये अच्छी पैदावार देती है।
धनिया, बैंगन,मटर, मिर्ची, मूली, शिमला मिर्च, टमाटर, खीरा, करेला,पालक आदि से शुरुआत करें।
आप जिस जगह गार्डनिंग कर रहे हैं, वहां छाया है या धूप ये देखकर ही पौधे लगाएं।
पौधों को धूप चाहिए होती है। आप सब्जियां कंटेनर या ग्रो बैग्स में उगाकर छत पर रख सकते हैं।
आपको मिट्टी का ध्यान रखना बेहद जरुरी है, अगर मिट्टी सही नहीं है, तो पौधे खराब होंगे।
गार्डनिंग की शुरूआत से पहले जमीन को साफ करें। सारी खरपतवारों को हटा देना जरुरी है।
मिट्टी की संरचना में सुधार करने के लिए आप वर्मीकंपोस्ट या कार्बनिक पदार्थों को डालें।
इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए धन्यवाद
Learn more