चीकू का पौधा घरों में उगाना आसान है। इसे छत पर भी लगा सकते हैं।
कई लोगों की दिक्कत होती है कि उनका चीकू का पौधा स्वस्थ है लेकिन फल नहीं है।
फूल बड़ी संख्या में आता है लेकिन फल नहीं बनता है।
ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं एक आसान ट्रिक जिसे अपनाकर पौधा चीकू से भर जाएगा।
ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं एक आसान ट्रिक जिसे अपनाकर पौधा चीकू से भर जाएगा।
हमेशा कलमी चीकू ही अपने गमले में लगाएं। दो साल के बाद अच्छी फ्रूटिंग का इंतजार करें।
चीकू पर अच्छी फ्रूटिंग के लिए गोबर और पत्ती की खाद डालें।
साल में सिर्फ दो बार चीकू में खाद डालें। डॉरमेंसी के बाद और बरसात से पहले।
गोबर की खाद से फूल गिरने की समस्या खत्म होगी। फल का साइज भी बड़ा होगा।
पौधे में कोई भी कैमिकल न डालें। कैमिकल आपके और पौधे के लिए हानिकारक है।
इसके साथ पौधे में नियमित गुड़ाई व पानी देते रहें।
Learn more