बारिशों का जिस बेसब्री से आप इंतजार करते हैं। कई बार पौधों काे अधिक बारिश नुकसान पहुंचाती है।
अब बरसात का मौसम अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में कुछ जरूरी काम है जो आपको करने की जरूरत है।
जैसे ही बारिश बंद हो तो अपने गार्डन में जितनी भी घास यानि खरपतवार उगी है उसे उखाड़ दें।
जल्द से जल्द मिट्टी की गहराई से गुड़ाई कर दें। इससे मिट्टी में हवा संचरण होगा।
मिट्टी जल्दी से सूख जाएगी। ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ेगा।
इसके साथ ही अब वह वक्त है जब हम पौधों काे अच्छी पोष्टिकता देंगे।
इसके लिए आप पौधों के अनुसार कोई भी खाद तैयार करें।
अब सभी पौधों में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डाली जा सकती है।
इससे पौधे एक बार फिर से रीचार्ज होंगे। इस समय पौधे सर्दियों के मौसम की तैयारी करेंगे।
जिन पौधों को आपने बारिश से बचाने के लिए शेड में रख दिया था उन्हें खुले में रखें।
इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत की साइट से जुड़े रहें।
Learn more