छत पर तरबूजा उगाना आसान है लेकिन ढेरों तरबूजे लेना मुश्किल है।

तरबूजे की ज्यादा फ्रूटिंग के लिए हम आपको कुछ टिप्स देंगे। 

एक गमले में समान दूरी पर सिर्फ दो ही पौधे लगाएं।

पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद लगातार पानी देते रहें। 

एक महीने के भीतर ही बेल को बढ़ने के लिए सहारा दें। 

पेस्ट अटैक से बचाने के लिए जैविक कीटनाशकों का छिडकाव करें।

40 दिनों में पौधे पर फूल आना शुरू हो जाएगा। 

तरबूज के मादा और नर फूल की पहचान करें।

अगर गार्डन में पॉलिनेटर्स कम है तो हैंड पॉलिनेशन कराएं। 

खाद के तौर पर नीमखली, नीम ऑइल, गोबर खाद का उपयोग करें। 

इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत से जुड़े रहें।