किचिन कम्पोस्ट पौधों के लिए बेस्ट, सस्ता व आासनी से बनने वाला खाद है।
सभी बागवानी प्रेमी अपने घर पर रसोई के वेस्ट से ये खाद बना रहे हैं।
लेकिन रसोई की ही कुछ चीजें किचिन कम्पोस्ट को खराब कर सकती हैं।
हम आपको ऐसी चीजें बताने वाले हैं जो आपको कम्पोस्ट में नहीं डालनी हैं।
मांस, डेयरी उत्पाद: मांस व दूध से बने उत्पाद किचिन वेस्ट में नहीं डालने चाहिए।
तेल: तेल और वसा कम्पोस्ट बने की क्रिया को धीमा कर देते हैं।
हडि्डया: ये बदूब पैदा कर सकते हैं और कीटों को आकर्षित कर सकते हैं।
मांस: मीट मांस आपको कम्पोस्ट बिन में नहीं डालना चाहिए।
टीबैग: चाय की थैलियां और कॉफी आपके कम्पोस्ट में अम्लता बढ़ा सकते हैं।
सड़ी हुई चीजें: कम्पोस्ट बिन में छिलके आदि डालें। सड़े हुए फल कीड़े पैदा करते हैं।
कम्पोस्ट बिन में कच्चा या पका चावल या आटा भी नहीं डालना चाहिए।