गुलाब का पौधा हर कोई लगाना चाहता है, लेकिन इसकी सही केयर के बारे में पता नहीं ह
ोता।
बहुत बार जानकारी के अभाव में गलत खाद का इस्तेमाल पौधे में कर देते हैं। जिससे पौधा खराब हो जाता है।
गुलाब के पौधे पर ज्यादा संख्या में और बड़े आकार में फूल चाहिए तो आपको डाली जानी
वाली खाद पर ध्यान देना है।
गुलाब के पौधे में कभी भी सरसों की खली यानि मस्टर्ड केक पाउडर का इस्तेमाल आपको न
हीं करना है।
पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप चावल-दाल धोने के बाद बचा हुआ पानी इसमें डालें
। ये विकास में मदद करेगा।
आलू उबालने के बाद बचा हुआ पानी या आलू के छिलकों से बनी फर्टिलाइजर आप इसमें डाले
ं तो बेस्ट रहेगी।
आपका पौधा पुराना है और इसपर फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको इसकी मिट्टी बदलने की जर
ुरत है।
गुच्छों में फूल लाने के लिए आप एन-पी-के फर्टिलाइजर का प्रयोग करें। 20 से 25 दिन
के अंतराल में इसका प्रयोग करें।
जड़ में सूखे गोबर की खाद दें और इसे मिट्टी से ढंककर पानी देते रहें। पौधे तेजी स
े हेल्दी होंगे और कीड़े भी नहीं लगेंगे।
गुलाब के पौधे को धूप में रखें और नियमित रुप से पानी दें, लेकिन जलभराव न होने दें। जैविक खाद देने से ज्यादा फूल आते हैं।
आपको विषय पर ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जु
ड़ने के लिए शुक्रिया।
Learn more