Thick Brush Stroke
भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ रही है। वहीं डायबिटीज कंट्रोल के लिए इन दिनों इंसुलिन प्लांट चर्चा में है।
Thick Brush Stroke
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इंसुलिन प्लांट (Costus Igneus) की पत्तियों का सेवन किया जाए तो डायबिटीज ठीक हो सकती है।
Thick Brush Stroke
इस पौधे की पत्तियों में कॉर्साेलिक एसिड पाया जाता है। इसके सेवन से कॉर्साेलिक एसिड पैनक्रियाज से इंसुलिन सीक्रेशन को बढ़ावा देता है।
Thick Brush Stroke
इंसुलिन के बढ़ने से शुगर ग्लाइकोजेन में कन्वर्ट होने लगता है। यह वाटर सॉल्यूबल कंटेंट है।ब्लड से ग्लूकोज एब्जॉर्बशन को घटा देता है।
Thick Brush Stroke
डायबिटीज के साथ ही यह कॉलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है। यह सर्दी जुकाम, कफ, अस्थमा, यूट्रीन इंफेक्शन में फायदेमंद बताया गया है।
Thick Brush Stroke
इंसुलिन प्लांट की पत्तियों को तोड़कर छाया में सुखा लें। छाया में सूखी हुई पत्तियों को ग्राइंड कर पाउडर बना लें। पाउडर को पानी के साथ एक चम्मच रोज ले।
Thick Brush Stroke
घर पर इन्सुलिन के पौधे को आप गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं। इस पौधे को नर्सरी से खरीदा जा सकता है।
Thick Brush Stroke
इंसुलिन प्लांटकी कटिंग भी लगा सकते हैं। हालांकि इसके लिए एक अच्छी टहनी को चुनें। कटिंग को थोड़ा तिरछा काटकर गमले में लगाएं।
Thick Brush Stroke
प्लांट पर 2 से 3 हफ्तों में नए पत्ते विकसित होने लगेंगे। पत्ते आने से पहले इसे तेज धूप में न रखें। पौधा धूप या आंशिक छाया में ग्रो कर सकता है।
Thick Brush Stroke
पत्तियों को उबालकर भी सेवन कर सकते हैं। पत्तियों को तोड़ लें। धीमी आंच पर कुछ पत्तों को दस मिनट के लिए उबाल लें। इस काढ़े को पीएं।
Arrow
Read more
यह लेख विभिन्न शोधों के आधार पर लिखा गया है। तरीक़ों और सुझावों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।