सूरजमुखी का फूल बहुत सुंदर होता है और काफी आकर्षक होता है। लंबी टहनी पर एक पीले रंग का फूल गार्डन में खिलता है, तो आकर्षक लुक देता है।
सूरजमुखी का पौधा अगर आप लगाना चाहते हैं,तो जान लें कि इसे बीज और कटिंग दोनों से लगाया जा सकता है। हम आपको कटिंग से लगाने का तरीका बताएंगे।
आपको चार से छह इंच लंबी टहनी काटनी है, जिस पर पत्तियां हो।
नीचे 45 डिग्री का कट लगाकर इसको तैयार मिट्टी में रोप दें।
पौधों के पानी भरपूर देना है।
आपको इस कुछ दिनों तक छाया में रखना है।
कुछ दिनों में कंटिग पर जड़ निकल आती है और आप इसे गमले में या जमीन पर लगा सकते हैं। गमले को फिर धूप में रखें।
अगर आप तेजी से पौधे को विकसित करना चाहते हैं, तो कंटिग को पहले शहद और दालचीनी के मिक्सर में डूबोकर लगाएं।
सूरजमुखी का पौधा छोटा होने पर उसको जड़ों के आसपास पानी दें और मिट्टी में नमी बनाएं रखें।
सूरजमुखी के पौधे को खाद की ज्यादा जरुरत होती है। आप महीने या सप्ताह के अंतराल में एनपीके उर्वरक डालें। पौधे को पत्तियां विकसित करने के लिए नाइट्रोजन की जरुरत होती है।
आप इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम से भरपूर खाद दें। मछली वेस्ट, वर्मीकंपोस्ट,अस्थि चूर्ण आदि इसमें डालें।
किचिन वेस्ट या अंडे के छिलके भी डाले जा सकते हैं। गोबर की खाद भी बेस्ट है।
इस तरह सूरजमुखी लगाने व केयर करने से यह आपके गार्डन में खिलता रहेगा। बीज से लगाने का तरीका जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।