फूलों का राजा गुलाब सबसे सुंदर फूल है। 

मौसम की मार इस पर जल्दी पड़ती है और कीट भी ज्यादा आते हैं। 

गुलाब के पौधे पर फूल नहीं आने के  बहुत से कारण है। 

आपके गुलाब पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो आज कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं। 

बता दें कि गुलाब के पौधे को कार्बन डाइऑक्साइड की जरुरत होती है। 

गुलाब के पौधे के पास आप धुँआ करेंगे तो ये फूलों से लद जाएगा। 

आप चुना और लकड़ी के बुरादे का धुंआ पौधे के पास करें। 

आप नारियल के छिलके या फिर नीम खली भी जला सकते हैं। 

ध्यान रखना है पौधे को सिर्फ धुंआ कुछ देर के लिए देना है। 

पौधे पर आग नहीं लगने देनी है। आग को बुझाकर सिर्फ धुंआ दिखाएं। 

बागवानी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।