पौधों की अच्छी ग्रोथ, अच्छी फ्लावरिंग और फ्रूटिंग के साथ ही पौधों के लिए कीटनाशक का काम करता है नींब फर्टिलाइजर। 

खास बात है कि इसे बनाना भी काफी आसान है। इस लेख में हम इसे बनाना सीखेंगे। 

नींबू के छिलकों को आप लें। इनको छोटे टुकड़ों में काट लें। 

एयर टाइट कंटेनर में ये छिलके डालें। इसमें पानी डाल दें। 

कंटेनर को थोड़ा ऊपर से खाली छोड़ दें। 1-2 दिन में थोड़ा सा ढ़क्कन खोलकर गैस पास करवाएं। 

5-6 दिन में इसको दूसरे बर्तन में आप छान लें।  कम मात्रा में इसका इस्तेमाल करें। 

आप इसमें पांच गुणा पानी मिलाकर यूज करें। सीधा इस्तेमाल करेंगे तो पौधे जल जाएंगे।

200 एमएल में 1 लीटर पानी डालें। 20-25 दिनों में इसका यूज करें।

सूखी मिट्टी में इसका यूज करें। मिट्‌टी गीली होने पर पौधों में न डालें। 

लगातार पौधों में प्रयोग से पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है। फल और सब्जियां खूब आती हैं। 

इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।