पौधों का हरा-भरा रखने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयोग पौधों पर करते हैं।
पौधों की ग्रोथ के लिए उनको समय-समय पर खादों के जरिए उचित पोषण देना जरुरी है।
लोग कई प्रकार की खादों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि पौधों को कोई समस्या ना हो।
आज हम आपको नीबूं के छिलकों से खाद कैसे बनानी हैं, इसकी जानकारी देंगे।
नीबूं का प्रयोग हर कोई करता है और बचे हुए छिलके फेंक दिए जाते हैं। गार्डन में इन छिलकों का प्रयोग कमाल करता है।
नींबू के छिलकों को महीन पीसकर पानी मिलाएं और 3 हफ्ते तक किण्विन होने के लिए रखें। कंटेनर में छोटा सा होल कर दें।
किण्विन होने के बाद इसको छान लें और पतला करके पौधों में प्रयोग करें। आप सीमित मात्रा में मिट्टी में इसको मिलाएं।
तने या पत्तियों पर इसका इस्तेमाल न करें वरना एसिड बर्न की समस्या पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।
खाद में भी आप नींबू के छिलके डाल सकते हैं। ये अम्लीय होते हैं इसलिए संतुलन बनाने के लिए क्षारीय पदार्थ भी खाद में डालें।
आपको विषय पर ज्यादा जानकारी चाहिए है, तो आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। द यूनिक भारत से जुड़ने के लिए शुक्रिया।
Learn more