क्या आपके गार्डन में बेगम बहार का प्लांट है।
बहुत ही कम लोगों के यहां यह प्लांट देखने को मिलता है। यह बेहद खूबसूरत प्लांट है।
बेगम बहार को टिबौचिना सेमीडेकांड्रा (Tibouchina semidecandria) भी कहा जाता है
यह अपने बड़े, चमकीले रंग के फूलों के लिए जाना जाता है।
इस पर विभिन्न रंगों में फूल आते हैं, जैसे कि बैंगनी, गुलाबी, सफेद और लाल।
यह गर्मियों में लंबे समय तक खिलने वाला पौधा है।यह एक सजावटी पौधा है।
देखभाल करना आसान है और यह विभिन्न जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल है।
इसे सीमित पानी की जरूरत होती है। गर्मियों में इसपर फूलों की बौछार होती है।
यह पौधा अपने नाम की ही तरह गार्डन में बहार लाने का काम करता है।
इस अपने गार्डन में लगाकर आप सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना सकते हैं।
पेड़ पौधे संबंधी अधिक जानकारी के लिए साइट पर जुड़ रहें।