आज हम चंपा को लेकर ऐसी सीक्रेट जानकारी देंगे, जो इसे फूलों से भर देगी।
बहुत से लोगों के गार्डन में मौजूद चंपा पर फ्लावरिंग नहीं होती है। आपकी भी ये समस्या है, तो लेख पर एक नजर घुमाएं।
बरसात के मौसम में इसे लगाना काफी आसान है। आप कटिंग से इसे ग्रो कर सकते हैं।
बोनमील डालने से बेहतरीन फ्लावरिंग होती है। बोनमील कैल्शियम का अच्छा स्रोत है।
फूल वाले पौधों में ये अच्छा असर करती है।
फॉस्फोरस, कैल्शियम की मात्रा अच्छी होती है। कई लोग बोनमील का यूज पसंद नहीं करते हैं।
ऐसे में आप गोबर की खाद डाल सकते हैं। गोबर की खाद सड़ी हुई होनी चाहिए।
चंपा के पौधे में डायरेक्ट पानी डालने से बचें। स्प्रे बोतल से इसपर पानी का छिड़काव करें।
ऐसे पानी डालने पर फूल और पत्ते पीले नहीं पड़ते हैं। चंपा के पौधे में कैमिकल युक्त खाद न डालें।
पौधे के लिए धूप जरुरी है। इस पौधे को खुले गार्डन में ही रखें।
इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दीए लिंक पर क्लिक पूरा लेख पढ़ें।
Learn more