कई बार गमले की मिट्टी में कई कीटों का बसेरा हो जाता है, जिन्हें निकालना मुश्किल होता है। 

गमले में लगे कीड़े आपकी पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। 

गमले में लगे कीटों का मिनट में सफाया कर करने के तरीकों के बारे में जानतेहैं।

गमले की मिट्टी में लगे कीडे़ आपके पौधे को खोखला कर देते हैं और ये पूरी तरह खराब हो जाता है। 

पानी में नीम ऑयल मिलाकर गमले की मिट्टी में डाल दें।

लहसून की कलियों का पेस्ट पानी में मिलाकर गमले की मिट्टी में डालें ।

मिट्टी को खोदकर थोड़ी हल्दी छिड़के या पानी में घोलकर गमले में मिलाएं। 

नीम की पत्तियों को उबालकर गमले की मिट्टी में पानी डालें। 

पौधा उगाते समय मिट्टी में नीम की खली मिलाएं। 

ये जानकारी आपको कैसी लगी जरुर बताएं।  इसी प्रकार की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।