अडेनियम का पौधा बेहद खूबसूरत होता, जो जड़ों के कारण पहचाना जाता है। क

पूरी गर्मी फूलों से प्लांट लदा रहता है, जो बेहद सुंदर लगता है। 

अडेनियम का पौधा आप कटिंग से आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

अडेनियम को गर्मी में स्पेशल खाद देनी होगी, जिससे पत्तियों से ज्यादा फूल आएंगे। 

केले के छिलकों को दो दिन तक पानी में भिगोकर रखना है। 

दो दिन बाद इन्हें छानकर एक मुट्ठी पोटाश मिला दें और रातभर छोड़ दें। 

अगले दिन सुबह इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधों में डालें। ये कमाल करेगी। 

लिक्विड फर्टिलाइजर डालने से पहले आप मिट्टी की गुड़ाई कर लें। 

एक मुट्ठी बोनमील लेकर भी आप गमलों की मिट्टी में छिड़क सकते हैं। 

पौधे को धूप में रखें और एक बार पानी डालते रहें। कटिंग के बाद फंगीसाइड का लेप करें। 

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।धन्यवाद