टमाटर का पौधा जितनी जल्दी ग्रोथ करता है उतना ही जल्दी इसपर कीट और बीमारियां आकर्षित होती हैं।
आप टमाटर के पौधे को नेचुरल पेस्टीसाइडस का इस्तेमाल कर कीटों से बचा सकते हैं।
आपके घर में भी टमाटर का पौधा है, तो संक्रमण से बचाने के लिए ये घरेलू तरीके अप
नाएं।
टमाटर के पौधे में लहसून और मिर्च का स्प्रे करना कीटों से बचाने का घरेलू और बढ़िया तरीका है।
पानी में डिशवॉश मिलाकर आप टमाटर के पौधे पर छिड़काव करें, इससे आपको बेहतर रिजल
्ट मिलेगा।
बैंकिग सोडे में मौजूद तत्व भी कीटनाशक की तरह काम करते हैं, पौधे में इसका छिड़
काव करें।
पौधे में थ्रिप्स कीट का संक्रमण है, तो कैस्टिले साबून का घोल बनाकर छिड़के इसस
े पौधे को राहत पहुंचेगी।
टमाटर के पौधे पर कीट बढ़ रहे हैं, तो इन्हें रोकने के लिए आप वनस्पति तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
हल्दी में मौजूद एंटीबायोटिक गुण कीटों से पौधे का बचाव करते हैं, इसलिए आप हल्दी डाल सकते हैं।
आप लौंग के तेल का स्प्रे या नीम ऑयल का स्प्रे पौधे में जरुर करें, इससे पौधा स्वस्थ रहेगा।
Learn more