क्या आप भी टमाटर के पौधे पर ढेरों टमाटर नहीं आने की समस्या से पीड़ित हैं?

अगर आप समय पर खाद पानी दे रहे हैं तो दिक्कत  पौलिनेशन में है।

गार्डन में पॉलिनेटर्स की कमी की वजह से पॉलिनेशन नहीं हो रहा है।

इसके लिए आपको हैंड पॉलिनेशन करना होगा।

लेकिन ध्यान  रखें कि टमाटर में टमाटर के पौधे में Self-Pollination  होता है 

 टमाटर के एक ही फूल में नर तथा मादा भाग दोनों होते हैं।

इसके लिए आपको नर और मादा फूल पहचानने की जरूरत नहीं है।

अगर आप टमाटर के तने को हल्के से हिलाते हैं तो परागकण ट्रांसफर हो जाते हैं।

 फूल के प्रत्येक भाग पर पेंट ब्रश से स्पर्श करें।ऐसा करने से पॉलिनेशन हो जाएगा।

 टूथब्रश को टमाटर के फूलों पर धीरे से स्पर्श करते हुए चलाएं 

इसी तरह की खबरों के लिए यूनीक भारत देखते रहें।