अपराजिता तितली के आकार का बेहद सुंदर फूल है।

गर्मी का मौसम इसके फूलों के खिलने का  होता है। 

आपके अपराजिता प्लांट पर फूल  नहीं आ रहे हैं, तो घर में रखी ये चीज डाल सकते हैं। 

अपराजिता के प्लांट में सरसों के बीज डालना फूलों को बढ़ावा देता है। 

सरसों के बीज से मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ती है। 

इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और सल्फर होता है. जो अपराजिता के लिए जरुरी है। 

एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो  रोगों और कीटों से बचाने में मदद करते हैं।

सरसों के बीज मिट्टी को ढ़ीला करते हैं, जिससे पोषक तत्व आसनी से पौेधे तक पहुंचते हैं। 

सरसों के बीज पीसकर मिट्टी में डालें या लिक्विड रुप में इसका पौधों पर स्प्रे करें। 

विषय से संंबंधित सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।