मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी दिल्ली में आसमान में काले बादल छाए और बारिश होने लगी। तेज आंधी के साथ मौसम ने करवट ली है। बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। नोएडा में भी आंधी के साथ बारिश शुरू हो चुकी है।
इन इलाकों मे बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, ITO, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विधा और वसंत कुंज व इनसे सटे इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बारिश दर्ज की गई है।
इसके अलावा दिल्ली के बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, अजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा व गाजियाबाद, सोनीपत, रोहतक में अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
31 मार्च को बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
मौसम विभाग के अनुसार मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। तापमान में हल्की गिरावट फिर से देखने को मिल रही है। तीस मार्च को हल्की बारिश के साथ गरज चमक के आसार हैं। तो वहीं 31 मार्च को तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 31 मार्च को भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 1 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां हल्की हो जाएंगी।
किसान करें पुख्ता इंतजाम
बारिश के अलर्ट के बाद किसानों को सचेत होने की जरूरत है। सरसों की फसल की कटाई करके अपने अनाज को सुरक्षित कर लें। ताकि बारिश आने के बाद सरसों खराब ना हो जाए। मौसम विभाग ने 31 मार्च को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में बारिश की गतिविधियां नजर आने लगी हैं।