देश को पहली वॉटर मेट्रो मिलने जा रही है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि 25 अप्रैल को करेंगे। केरल के कोच्चि में इस पहली वॉटर मेट्रो का उद्घाटन होगा। देश के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि अब भारत देश को वॉटर मेट्रो की सौगात मिलने वाली है।
वॉटर मेट्रो के लिए तैयारियां शुरू
कल वॉटर मेट्रो का उद्घाटन होने वाला है जो केरल के कोच्चि में होगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परिचालन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इसके लिए 14 टर्मिनल बनाए गए हैं। 23 वॉटर बोट्स तैयार की गई हैं। मेट्रो के विस्तार पर जोर देने का उद्देश्य बेहतर कनेक्टिविटी है।
क्या है सरकार की योजना
सुत्रों के अनुसार सरकार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार मेट्रो के विस्तार पर जोर दे रही है। सरकार की योजना मेट्रो लाइट,मेट्रो नियो,रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का प्रयोग करने की भी है।
ये भी पढ़े-भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है: अभय
वॉटर मेट्रो तटीय क्षेत्रों में आवागमन के लिए बेहतर
बताया जा रहा है कि वॉटर मेट्रो केरल के कोच्चि जैसे तटीय शहरों में आवागमन के लिए सुलभ विकल्प होगा। इसको आवागमन का बेहतर और उपयोगी साधन बताया जा रहा है। ये भी सूचना सामने आ रही है कि वॉटर मेट्रो का सफर पारंपरिक मेट्रो जैसा हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े-5 महीने के बच्चे ने बनाया इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए