WhatsApp Group Join Now

Vegetable Garden– गर्मी ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। बागवानों के लिए ये मौसम काफी चुनौतियां भरा होता है। एक तरफ तो इतनी तेज गर्मी और दूसरी तरफ धुलभरी तेज हवाएं। गर्मी में लू से पौधों को बचाने की हरसंभव कोशिश बागवानों द्वारा की जाती है।

बागवानी करने वाले लोग सब्जियों की भरपूर पैदावार अपने गार्डन से लेते हैं। ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी छोटे और हल्के पौधों के लिए मुसीबत बन जाती है। आप भी इस परेशानी से जुझ रहे हैं, तो हम आपको आज बताएंगे की गर्मियों में आपको अपने वेजिटेबल गार्डन की केयर कैसे करनी है। चलिए जानते हैं अपने सब्जियों के पौधे की ग्रोथ के लिए गर्मियों में आपको क्या स्पेशल करना है?

गर्मियों में वेजिटेबल गार्डन की ऐसे करें स्पेशल केयर

उच्च तापमान को झेलने वाले बीज लगाएं(Plant seeds that can withstand high temperatures)

senior-man-farmer-harvesting-green-onions-vegetable-garden-countryside-elderly-205695174

  • गार्डन में गर्मियों में उगने वाली सब्जियां ही लगानी है।
  • आपको ऐसी सब्जियां चुननी है, जो ज्यादा तापमान को सहन कर सकें।
  • आप भिंडी, तोरई, बैंगन, टमाटर और लौकी उगाएं।
  • ये सब्जियां ग्रमियों के मौसम में अच्छी ग्रोथ करती है।

मौसम के हिसाब से मिट्टी करें तैयार(Prepare soil according to the weather)

Sustainable-Fertilizer-Practices-for-Your-Farm

  • गार्डन में मिट्टी में सुधार करना जरुरी है।
  • पौधों की अच्छी ग्रोथ हो, इसलिए मौसम के अनुसार मिट्टी को तैयार करें।
  • पोषक तत्वों की कमी से पौधों क ग्रोथ धीमी हो जाती है।
  • मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए इसमें कई तरह के पोषक तत्व मिलाने होते हैं।
  • रॉक फास्फेट, पुरानी गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट और नीम केक आदि डालें।

गर्मी के मौसम में पौधों में ऐसे डालें पानी(How to water plants in summer season)

watering-system-sprinkling-water-on-plant

  • तापमान बढ़ने के साथ पौधों में पानी की जरुरत भी बढ़ जाती है।
  • पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए नियमित रुप से पानी दें।
  • आपको दिन के समय पौधों में पानी नहीं देना है।
  • पानी सुबह और शाम को ही दें।
  • मिट्टी को नम बनाने के लिए पानी डालें।
  • ध्यान रहे ओवरवाटरिंग से आपको बचना है।

गर्मी में पौधों के आसपास मल्चिंग करें(Mulching around plants in summer)

  • पौधों में नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग बढ़िया तरीका है।
  • मल्च से खरपतवार से भी निपटा जा सकता है।
  • ये मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करती है।
  • सब्जियों की ग्रोथ के लिए इनके चारों और मल्चिंग कर दें।
  • मल्चिंग आप सुखी घास, पत्ते, अखबार या अन्य तरीके से कर सकते हैं।

गर्मी में वेजिटेबल गार्डन पर छाया करें(Shade the vegetable garden in summer)

  • दिन के समय सुर्य की किरणें ज्यादा तेज और हानिकारक होती है।
  • आप अपने सब्जियों वाले पौधों के ऊपर छाया का बंदोबस्त करें।
  • आप ग्रीन नेट, शेड आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
  • सीधी धूप से पौधों को बचाना जरुरी है।
  • छोटे पौधों के गमलों को बड़े पौधे के आसपास रख दें।

गर्मियों में पौधों में तरीके से डालें खाद(Apply fertilizer to plants properly in summer)

s (53)

  • पौधे का निरंतर विकास हो इसलिए समझदारी से खाद देना जरुरी है।
  • गर्मियों के मौसम में ज्यादा खाद भी नुकसान करती है।
  • कोशिश करें कि पौधों में लिक्विड या ठंडी खाद ही डालें।
  • आप संतुलित जैविक खाद का प्रयोग करें।
  • जैविक खाद पौधों में तने से और जड़ से थोड़ा दूर मिट्टी में डालें।
  • सुबह या शाम के समय पौधों में खाद देनी चाहिए।
  • आप खाद का घोल बनाकर सीधा गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं।

गर्मी में कीटों और रोगों से पौधों का बचाव करें(Protect plants from pests and diseases in summer)

7943540128_d829c1ba5e_b

  1. आपको नियमित रुप से पौधों पर निगरानी रखनी है।
  2. कीटों और रोगों के लक्षण नजर आने पर तुरंत समाधान करें।
  3. गर्मी में एफिड्स, कैटरपिलर जैसे कीट लगते हैं।
  4. आप नेचुरल तरीके से इनका समाधान करें।
  5. आप नीम ऑयल का छिड़काव करें।
  6. लाभकारी कीटों को आकर्षित करके भी इनका सफाया किया जा सकता है।

गर्मियों के मौसम मे हार्वेस्टिंग है जरुरी(Harvesting is important in the summer season)

123

  • समय पर सब्जियों की हार्वेस्टिंग करनी जरुरी है।
  • इससे नई सब्जियां को बनने में हेल्प मिलती है।
  • तैयार सब्जी को तुंरत तोड़े ताकि नए फूल बन सकें।

ये भी है जरुरी-Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों से पौधों की बीमारियों से मुक्ति और वृद्धि होगी दोगुना

ये भी है जरुरी-Rose Hip: गुलाब के फल में छिपा है प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य का रहस्य

नोट- ये लेख आपको कैसा लगा है,कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *