कैंची वैसे तो बहुत छोटी-सी चीज है। मगर वास्तु शास्त्र में घर की इस छोटी सी चीज को काफी महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसा माना जाता है कि घर में रखी छोटी सी कैंची को भी वास्तु के नियमों के अनुसार ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। कैंची से भी जुड़े वास्तु शास्त्र के बहुत से नियम होते हैं, जिन्हें लोग जानकारी के अभाव में अनदेखा कर देते हैं। मगर अगर इन छोटे-छोटे नियमों को माना जाए तो हम अपने जीवन को और खुशहाल बना सकते हैं।
इस ग्रह से संबंध रखती है कैंची
वास्तु शास्त्र के अनुसार कैंची का संबंध सीधी तौर पर राहु छाया ग्रह से होता है। इसी वजह से कैंची सही स्थान पर रखना बहुत जरूरी है। दरअसल कैंची सही जगह पर न रखने से राहु दोष लग सकता है। गलत जगह पर रखी कैंची आपसी झगड़े बढ़ाने का काम करती है। चला हिस्सा नीचे और दूसरा हिस्सा ऊपर की तरफ रखना चाहिए। इसे आप सीधा रखने की जगह लेटाकर भी रख सकती हैं।
कैंची को खुली जगह पर रखने से बचें
कैंची को भूलकर भी किसी खुली जगह पर न रखें। हमेशा कोशिश करें कि कैंची किसी बंद जगह पर ही रखी जाए। इसके साथ ही यह ध्यान दें कि कैंची के दोनों सिरे खुले हुए बिल्कुल न रहें। इस्तेमाल के बाद कैंची को यहां-वहां न फेंके। इसे बंद करके किसी निश्चित जगह पर रख दें।
गिफ्ट में कभी न दें कैंची
अपने रिश्तों में हमेशा मिठास चाहते हैं तो कभी कैंची को गिफ्ट में न दें। कैंची की धार कम होने पर इसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं। कभी भी घर में ऐसी कैंची नहीं रखनी चाहिए जिसकी धार ठीक न हो। जंग लगी हुई कैंची भी आपको तुरंत घर से बाहर कर देनी चाहिए।
इस दिन न खरीदें कैंची
शनिवार के दिन भूलकर भी कैंची नहीं खरीदनी चाहिए। इससे शनि दोष लग सकता है। जिसका असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा और घर में लोगों के बीच मनमुटाव होना शुरू हो जाएगा। जिससे घर की शांति सुकून भंग हो जाती है।
न चलाएं खाली कैंची
कैंची कभी भी खाली नहीं चलानी चाहिए। इसका इस्तेमाल तभी करें जब आप को किसी कपड़े को काटना हो। खाली कैंची चलाने से घर के लोगों के बीच आपसी झगड़े होने शुरू हो जाते हैं। इस्तेमाल के बाद कैंची को हमेशा किसी कपड़े में लपेटकर ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े।
Read also: Vastu For Tulsi: तुलसी के पौधे के पास न रखें ये चीजे, वरना मां लक्ष्मी की नाराजगी से आएगी दरिद्रता
दिशाओं का ध्यान रखना भी जरूरी
कैंची रखने के लिए दिशाओं का विशेष ध्यान रखें। घर की दक्षिण दिशा और घर के ईशान कोण में कभी भी कैंची नहीं रखनी चाहिए। यदि कैंची का इस्तेमाल किचन में करती हैं तो इस कैंची का इस्तेमाल किसी और जगह न करें। क्योंकि इससे भी वास्तु दोष होता है और घर की खुशहाली भंग होती है।
Good information