WhatsApp Group Join Now

Baking soda-पौधों पर कीटों का अटैक होना एक आम समस्या है। बागवानी करने वाले लोगों के लिए ये समस्या काफी गंभीर हो जाती है। कई बार कीड़े पौधों को जड़ से खत्म कर देते हैं। आपके साथ भी ये समस्या है तो आज का ये लेख आपके लिए काम का होने वाला है।

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कीटों से घबराने की जरुरत नहीं है। घर में रखे बेकिंग सोडे के प्रयोग से इनको आप दूर भगा सकते हैं। चलिए जानते हैं पौधों में बैंकिग सोडे का प्रयोग क्या फायदा पहुंचाता है और इसका उपयोग कैसे करना है।

पौधों पर बेकिंग सोडे का इस्तेमाल-Use of baking soda on plants

Untitled design (3)

सबसे पहले तो बता दें कि ये घरेलू फंगीसाइड का काम करता है। बेकिंग सोडे के प्रयोग से पौधों पर आने वाली पेस्ट की समस्या से आसानी से निजात पाया जा  सकता है। ये एक सस्ता और अच्छा तरीका है अपने पौधों को पेस्ट के अटैक से बचाने का।

जैसे नीम ऑयल पौधों पर काम करता है वैसे ही बेकिंग सोडा काम करता है। ये सुरक्षित फंगीसाइड है। फूल, फल वाले पौधों पर इसका उपयोग किया जा सकता है। फंगल रोगों के लिए इसका प्रयोग लोग करते हैं।

गार्डन में बेकिंग सोडा छिड़कने का फायदा-Benefits of adding baking soda to plants

s (80)
Agriculture farm under pest attack.
  • बेकिंग सोडा मिट्टी का पीएच मान संतुलित रखता है।
  • इससे पौधों की पत्तियां और फूल साफ रहते हैं।
  • बेकिंग सोडा इस्तेमाल से चींटियों और टिड्डो को दूर रखा जा सकता है।
  • टमाटर के पौधे में ये डालने से इनका स्वाद बेहतर होता है।
  • ये फंगल रोगों से पौधों का बचाने का नेचुरल तरीका है।
  • ये काफी सस्ता और टिकाऊ तरीका है।

बेकिंग सोडा का पौधों में इस्तेमाल का तरीका

बेकिंग सोडा डालने का कॉमन तरीका-Common method of adding baking soda to plants

s (20)

आपको चार लीटर पानी लेना है और इसमें चार तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इनको अच्छे से मिलाकर आप पौधों पर स्प्रे कीजिए। ये तरीका काफी अच्छा है, पौधों को फंगल रोगों से बचाने के लिए।

बेकिंग सोडा से फंगीसाइड बनाने का तरीका-How to make fungicide from baking soda

baking-soda-box-white-powder-preview

चार लीटर आपको पानी लेना है, इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। एक चम्मच तेल और दो ड्राप डिशवॉश लिक्विड आपको मिलानी है। सब चीजों का मिलाकर अच्छे से घोल तैयार करना है। बता दें कि तरीका काफी स्ट्रांग है और पौधों पर जल्दी असर करता है।

अगर आपके पौधों पर बार-बार पेस्ट का अटैक हो रहा है, तो आप कॉमन तरीके की बजाए बेकिंग सोडे से फंगीसाइड बनाकर पौधों पर छिड़काव करें। इस फंगीसाइड के इस्तेमाल से आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

पेस्टिसाइड बनाने का तरीका-How to make pesticide from baking soda

चार लीटर पानी आपको लेना है, इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच साबून, दो चम्मच नीम ऑयल मिलाना है। इन सब चीजों का अच्छे से मिक्स कर पौधों पर छिड़काव करें। ये पेस्टिसाइड जिद्दी कीटों को हटाने के लिए काफी असरदार है।

बेकिंग सोडा पौधों में डालते समय इन बातों का रखें ध्यान-Keep these things in mind while adding baking soda to plants

s (18)

  • बेकिंग सोडा पौधों में ज्यादा मात्रा में न डालें।
  • इससे हमेशा स्प्रे करें।
  • आप सीधे पत्तियों या जड़ों में इसको न डालें।
  • डालने से पहले आप पैच टेस्ट करें यानि एक दो पत्ती पर पहले लगाएं और रिजल्ट का 24 घंटे तक वेट करें।
  • बेकिंग सोडा हमेशा शाम के समय डालें।
  • आप इसका स्प्रे करते हैं, तो 24 घंटे तक इसको लगा रहने दें।
  • 24 घंटे बाद सादे पानी का स्प्रे पौधों पर करें।
  • अगर पेस्ट की समस्या ज्यादा है, तो हफ्ते में इसका प्रयोग करें।
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो किसी और केमिकल का प्रयोग न करें।

बेकिंग सोडा से पौधे को होने वाले नुकसान-Harm caused to plants by baking soda

  • ज्यादा मात्रा में पौधों में डालने से जड़ों को ये कमजोर बना देता है।
  • ज्यादा मात्रा में प्रयोग पौधों को खत्म भी कर सकता है।
  • ज्यादा मात्रा में डलने पर ये मिट्टी में पोषक त्तवों की कमी कर सकता है।
  • पौधों की ग्रोथ रुक जाएगी या धीमी पड़ जाएगी।
  • पौधों में सीमित मात्रा में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें।

ये भी है जरुरी-APRAJITA- कई बीमारियों का खात्मा करते हैं अपराजिता के पत्ते, जानिए

ये भी है जरुरी-Excessive weeding: क्या आप भी कर रहे हैं पौधों की अधिक गुड़ाई, हो सकता है नुकसान

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *