घर में पौधे लगाना हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपने घर की छत पर गार्डन में या किचन में पौधे लगाना चाहते हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ उनका ध्यान रखना भी बेहद जरुरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका लगाया हुआ पौधा भी हरा-भरा और फूलों से लद जाए, तो फिटकरी आपकी मदद कर सकती है। इस लेख में जानते हैं कि फिटकरी पौधे में डालने से क्या फायदा होता है।
फिटकरी है कीटनाशक
फिटकरी का प्रयोग करने से आपके पौधे पर कीड़े मकोड़ों का बसेरा नहीं होगा। फिटकरी में कई औषधीय गुण होते हैं और ये पौधों के लिए अच्छी कीटनाशक भी है। गमले के नीचे आप फिटकरी को रख सकते हैं या फिर मिट्टी में इसको मिला दें। मिट्टी की शक्ति बढ़ाने में भी फिटकरी काम आती है। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट होता है जो पौधों के लिए जरुरी होता है। इसके इस्तेमाल से पौधे हरे-भरे दिखाई देते हैं।
फिटकरी को पानी में मिलाकर करें छिड़काव
अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन के पौधे हमेशा हरे-भरे नजर आएं। तो आप फिटकरी को पानी में मिलाकर इसका छिड़काव भी कर सकते हैं। फिटकरी को पानी में घोलकर पौधों की सिंचाई करने पर पौधे को कई पोषक तत्व मिलते हैं।
ये भी पढ़े-बिना कूलर और AC के ऐसे रहेगा कमरा ठंडा
फिटकरी का प्रयोग फूल वाले पौधों में
फिटकरी का प्रयोग फूल वाले पौधों में किया जा सकता है। खाद के रुप में इसका प्रयोग करने पर पौधों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे पौधे मजबूत बनते हैं। फिटकरी के प्रयोग से पौधों पर फूल ज्यादा मात्रा में आने लगते हैं।
फिटकरी का प्रयोग फलदार पौधों में
फलदार पौधों में फिटकरी का प्रयोग करने से फलों की गुणवत्ता अच्छी हो जाती है। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है।
ये भी पढ़े-जब शीशा देखने पर डर जाते थे लोग, जानिए
फिटकरी का प्रयोग सब्जियों में
अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में सब्जियों की भरमार हो, तो आप फिटकरी का प्रयोग कर सकते हैं। इससे उत्पादन ज्यादा मिलेगा। सब्जियों में विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा बढ़ जाती है।
फिटकरी का प्रयोग बोनसाई पौधे के लिए
इसका प्रयोग बोनसाई पौधे में करने पर पौधे की सजीवता बनी रहती है। इसके प्रयोग से पौधे को पोषण मिलता है। इसलिए फिटकरी का प्रयोग आप बोनसाई पौधों के लिए भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- मच्छर काटने पर होने वाली समस्याओं को ऐसे करें दूर
फिटकरी से पौधों में होने वाले नुकसान
- ज्यादा मात्रा में फिटकरी का प्रयोग करने से पौधा जल सकता है।
- फिटकरी का प्रयोग सीमित मात्रा से ज्यादा करने पर पौधे का विकास रुक जाता है।
- बिना पानी में मिलाए फिटकरी को पौधों में डाल दिया जाए, तो ये पौधे को खत्म कर सकता है।
- फिटकरी का प्रयोग सीमित मात्रा में और ज्यादा पानी मिलाकर ही करें।