WhatsApp Group Join Now

आज के जमाने में सोशल मीडिया पर लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। फेसबुक और युट्यूब से तो पैसे मिलते ही हैं अब ट्विटर ने भी यूजर्स को पैसे देने शुर कर दिए हैं। लोग सोशल साइट्स की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी अब ट्विटर पर पैसा कमाना चाह रहे हैं तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है।

कैसे मिल रहे हैं ट्विटर पर पैसे

दरअसल ट्विटर ने क्रिएटर्स को पैसे देने शुरु कर दिए हैं। ये पैसे पोस्ट पर रिप्लाई के दौरान दिखने वाले ऐड्स के जरिए आते हैं। इस ऐड्स से जितना पैसा मिल रहा है उसका कुछ हिस्सा ट्विटर क्रिएटर्स को भी दे रहा है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि किस यूजर्स को कितने पैसे ट्विटर द्वारा दिए जा रहे हैं।

कौन सा कंटेंट होगा मॉनेटाइज

ट्विटर ने इस बारे में जानकारी पहले ही सांझा कर दी है। ट्विटर के अनुसार सेक्सुअल कंटेट, क्रिमिनल बिहेवियर,हिंसा आदि कटेंटे को मॉनेटाइज नहीं किया जाएगा। ट्विटर पर पैसा कमाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जैसे

  • जिन यूजर्स ने twitter blue सब्सक्रिप्शन खरीद रखा है।
  • तीन महीनों से हर महीने ट्विटस पर पचास लाख से ज्यादा इम्प्रेशन आने पर।

 

STRIPE कंपनी के जरिए मिलेंगे पैसे

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ट्विटर आपका हिस्सा आपको कैसे देने वाला है, तो ये सब stripe कंपनी के माध्यम से होगा। stripe एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है। बहुत से लोगों को ट्विटर से पैसे मिलने शुरु हो गए हैं।

इस बारे में कई लोगों ने जानकारी सांझा की है। लगभग साढ़े सात लाख फॉलोअर्स वाले एक यूजर्स ने लिखा है कि उसे 24,305 डॉलर यानि बीस लाख रुपये ट्विटर की तरफ से मिले हैं।

इसके अलावा ढ़ाई लाख फॉलोअर्स वाले एक sk  नामक यूजर ने भी लिखा है कि उसे  ट्विटर की तरफ से लगभग 1.83 लाख रुपये मिले हैं। एक यूजर जिसके फॉलोअर्स की संख्या 17 लाख है, उसने दावा किया है कि उसे 7.83 लाख रुपये उसके अंकाउट में आए हैं।

ये भी है जरुरी-खून बढ़ाने के साथ दिल की बीमारियों से बचाएगी चाय

ये भी है जरुरी-नुकसान से बचना है तो, फोन भीगने पर बरतें सावधानी

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *