WhatsApp Group Join Now

 

जूं का हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। यह एक आम समस्या है। जुएं बड़ों के सिर में बच्चों के सिर में कई बार हो जाती है। सिर में जूं होने की वजह से काफी परेशानी होती है। बहुत बार जुएं शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है। जूं बहुत छोटा परजीवी कीट होता है। जो सिर को पूरी तरह से सुन्न कर देता है। सिर से ही पोषण इनको मिलता है और ये वहीं पर अंडे देते हैं। इस लेख में जानते हैं सिर में जूं होने पर जड़ से उनका खात्मा करने के लिए क्या इस्तेमाल करें।

जुएं कैसे पड़ती हैं

  • जूं वाले व्यक्ति के सिर के सिर सटा कर बैठने से।
  • अच्छी तरह से सिर की सफाई नहीं करने पर।
  • सिर में ज्यादा पसीना आने पर।
  • किसी को किसी खास प्रकार के तेल के इस्तेमाल से ये समस्या हो जाती है।
  • दूसरे की कंघी यूज करने पर सिर में जुएं हो जाती हैं।

कैसे करें जुओं का खात्मा

नियमित रूप से करें बालों की सफाई

अगर आप के सिर में जुएं हैं तो, आप नियमित रूप से अपने बालों की साफ सफाई रखें, अगर आप अच्छे से साफ सफाई रखेंगे तो यह जल्द ही खत्म भी हो जाएंगे।

ये भी पढ़े-आठ एयरबैग्स वाली किआ ईवी6 की कल से बुकिंग शुरू

प्याज का रस

ज़ुओं का सफाया करने के लिए प्याज का रस भी प्रयोग कर सकते है। प्याज में अधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है। इससे जुएं पूरी तरह से साफ हो जाती हैं।

नारियल के तेल में कपूर मिला कर लगाएं

नारियल और कपूर भी जुओं का खात्मा करने के लिए बेस्ट तरीका है। नारियल के तेल में कपूर मिला कर लगाने से भी जुएं जड़ से खत्म हो जाती हैं। इसलिए इसका प्रयोग आप भी कर सकते हैं अगर आपके सिर में जूं ज्यादा बढ़ रही हैं तो इसके इस्तेमाल से फायदा पहुंचेगा।

मेडिकर का प्रयोग

ज़ुओं के लिए आप मेडिकर का भी प्रयोग कर सकते है। यह किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है। मेडिकर को शैंपू की तरह प्रयोग करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद ताजा पानी से धो दें। यह भी जुएं साफ करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।  

नीबूं का रस

नीबूं के रस से भी ज़ुओं का सफाया हो जाता है। नीबूं का रस अम्लीय होता है और इससे बालों में रूसी भी खत्म हो जाती है। नीबूं का प्रयोग बालों के लिए अच्छा माना जाता है।

ये भी पढ़े-मच्छर काटने पर होने वाली समस्याओं को ऐसे करें दूर

नीबूं और बादाम

नीबूं और बादाम का प्रयोग भी जूं को खत्म करने के लिए कई लोग करते हैं। थोड़े से बादाम रात को भिगो दें। सुबह उन बादाम को पीसकर उनमें नीबूं का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने पर कुछ दिन में ही आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

ये जानकारी एक्सपर्ट के अनुभवों पर आधारित है। आप इसको अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर्स से विचार विमर्श कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *