देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। मामला हिसार के छाजुराम कॉलेज से सामने आया है जहां पर प्रिंसिपल की एक टीचर के साख झड़प हो गई। कॉलेज स्टॉफ का कहना है कि प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी परिसर में घूम रही हैं।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद परिसर में घूम रही हैं प्रिंसिपल
छाजूराम मेमोरियल जाट कॉलेज के टीचर्स का कहना है प्रिंसिपल कोरोना पॉजिटिव हैं उसके बाद भी परिसर में घूमती रहती हैं। क्लासरूम में आने के बाद जब एक टीचर ने आपत्ति जताई तो, प्रिंसिपल की उसके साथ बहस हो गई। बहस होने के बाद प्रिंसिपल ने टीचर को कॉलेज से निकालने की धमकी दे डाली।धमकी देने के बाद टीचर की हालत गंभीर हो गई है। टीचर की हालत गंभीर होते देख उसे गोविंद नर्सिंग होम में एडमिट करवाया गया है।
बता दें कि देश में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है। कोरोना की बढ़ रही संख्या को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। खांसी जुकाम की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मास्क लगाकर रखें और उचित उपाचर करवाएं। इस दौरान आस-पास के लोगों से दूरी बनाने का प्रयत्न करें।
ये भी पढ़े-बच्चे के वजन को लेकर सुनती हैं ताने तो खिलाएं ये फल
ये भी पढ़े-श्री राम की वायरल हो रही फोटो के पीछे क्या है सच्चाई
The Unique Bharat ।। कितने मरे, कितने घायल और बिना मुद्दों के दांव पेंचों वाली राजनीतिक बहस से दूर पॉजिटिव खबर, जरूरी बातें, दमदार किसान, प्रेरक महिलाओं और युनीक भारतीयों को जानने के लिए पढ़ें The Unique Bharat ।।