WhatsApp Group Join Now

हरे-भरे पौधे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि मन को भी सुकून और शांति पहुंचाने का काम करते हैं। मगर बहुत बार अचानक ही पौधों की ग्रोथ रूक जाती है और पोधे बेजान से नजर आते हैं। जिन्हें ठीक करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपके रूखे सूखे पौधे में भी दोबारा से जान आ जाएगी। दरअसल केले के छिलकों की मदद से आप घर पर ही स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

घर पर स्प्रे बनाने के लिए आपको चाहिए

  • केले के छिलके
  • अंडे के छिलके
  • नींबू का रस
  • 1 चम्मच ईनो
  • पानी

ऐसे बनाएं केले के छिलकों का यह खास स्प्रे

स्प्रे बनाने के लिए केले के 2 छिलके लें। इन छिलकों को छोटे-छोटे हिस्से में काट लें। अब केले के कटे हुए छिलके में नींबू का रस, अंडे के छिलके और 1 चम्मच इनो को एक बाउल में डाल दें। 2 से 3 दिनों के लिए इसे भीगने दें।  फिर एक छलनी का उपयोग करके एक बोतल में छान लें। अब इस स्प्रे को आप अपने पौधों के लिए जैसा है वैसा ही उपयोग करें (पतला करने की आवश्यकता नहीं है)। भीगे हुए छिलकों को आप अपने कीड़ों को दे सकते हैं या खाद में डाल सकते हैं।

 हफ्ते में 2 से 3 बार करें इस्तेमाल

इस स्प्रे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार पौधों की जड़ो में कर सकते हैं। कुछ ही हफ्तो के अंदर आप खुद देखेंगे की आपका पौधा दुगनी तेजी से बढ़ने लगा है। साथ ही आपको पौधा पहले से काफी बेहतर और मजबूत नजर आएगा।

स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है केले का छिलका 

केले के छिलके में विटामिन बी-6, बी-12, पोटेशियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में मौजूद होते है। केले का छिलका स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। केले का छिलका फाइबर से भी भरपूर होता है। केले के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है। नियमित इसके सेवन से शरीर के इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकते हैं।

Read also: बेखौफ होकर खा रहे हो ‘आलू’ तो रहें सतर्क, सब्जियों के राजा के हैं नुकसान

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *