WhatsApp Group Join Now

गार्डन में बागवान तरह-तरह के फर्टिलाइजर का यूज करते हैं। पौधों को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम आदि सभी पोषक तत्व की जरुरत होती है। गार्डनिंग करने वाले लोग किचिन वेस्ट ही पौधों के पोषण का जुगाड़ कर लेते हैं। गार्डन में चायपत्ती (tea leaves in the garden) का यूज लोग काफी करते हैं।

पौधों में चायपत्ती (tea leaves) डालना लोग काफी पसंद करते हैं, क्योंकि ये सरल, सस्ता और अच्छा जुगाड़ है पौधों (plants) को स्वस्थ रखने का। आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए। चायपत्ती आपके गार्डन की रंगत सुधारने के साथ बिगाड़ भी सकती है। आज हम जानते हैं कि गार्डन में चायपत्ती की यूज कैसे पौधों (plants) को खराब कर सकता है?

पौधों में चायपत्ती डालने के नुकसान (Disadvantages of adding tea leaves to plants)

  1. नाइट्रोजन की ज्यादा मात्रा होने के चलते ये पौधों (plants) के लिए घातक है। 
  2. चायपत्ती के इस्तेमाल से आपके पौधों की पत्तियां पीली हो सकती है। 
  3. चायपत्ती का ज्यादा यूज जड़ों को जला सकता है और पौधे की ग्रोथ रोक सकता है। 
  4. चायपत्ती अम्लीय होती है, लगातार पौधों में डालते हैं, तो मिट्टी की पीएच स्तर गड़बड़ा जाता है। 
  5. जो पौधे क्षारीय मिट्टी पसंद करते हैं, उनको चायपत्ती पसंद नहीं आती है।
  6. चायपत्ती में मौजूद नमी कीटों को आकर्षित करती है और फगंस लगने का भय होता है। 
  7. चायपत्ती में मौजूक कार्बनिक पदार्थ भी पौधों में फगंस लगने का कारण हो सकते हैं। 
  8. चायपत्ती में मौजूद बीज आपके गार्डन में खरपतवार की संख्या बढ़ा सकते हैं। 
  9. इससे आपके गार्डन में पोषक तत्वों की मात्रा में कमी हो जाएगी।
  10. इससे कई बार सड़न और बदबू पैदा हो सकती है।   

पौधों में चायपत्ती यूज करने का तरीका (How to use tea leaves in plants)

Background with tea leaves and a wooden spoon for the entire screen. Close-up.

हर चीज के दो पहलु होते हैं। ऐसे ही चायपत्ती के साथ है। ये जहां पौधों में फायदा पहुंचाती है, वहां नुकसान भी कर सकती है। आपको थोड़ी से सावधानी बरतने की जरुरत है। आप चायपत्ती का यूज हमेशा सीमित मात्रा में करें। पौधों में डालने से पहले सुनिश्चित करें कि ये पूरी तरह से सूखी हुई है। आप इसका प्रयोग डीकंपोजर के रुप में खाद जल्दी सड़ाने के लिए कर सकते हैं। 

आपकी मिट्टी पहले से अम्लीय है, तो चायपत्ती को इग्नोर करें। सीधा पौधों में डालने की बजाए आप खाद के तौर पर इसका प्रयोग करें। चायपत्ती का प्रयोग हमेशा सीमित मात्रा में और सूखाकर करना है। चायपत्ती का गलत तरीके से यूज आपके लिए समस्या पैदा कर देता है अन्यथा ये गार्डन में काफी फायदे पहुंचाती है।

ये भी है जरुरी-

curry leaf plant- प्लास्टिक बोतल में डाली से करी पत्ता उगाने का ये तरीका है गजब, जानिए

Monkeys in garden: अब गार्डन में नहीं घुसेगा एक भी बंदर, कर लो ये इंतजाम

Spider plant- बेडरुम में जरुर लगाएं ये मकड़ी का पौधा, डिटेल में जानकारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *