हाल ही में इंटरनेट पर 106 साल की टैटू आर्टिस्ट अपो वांग-ओड वायरल हो रही हैं। वायरल होने की वजह इनका फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आना है। टैटू आर्टिस्ट को वोग फैशन मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। चलिए जानते हैं अपो वांग-ओड में क्या है खासियत जो हो रही हैं सोशल मीडिया पर वायरल।
सबसे उम्रदराज जिसको मिली कवर पेज पर जगह
https://www.instagram.com/p/CqaDlgbJS5Q/
106 साल की उम्र में फैशन मैगजीन के कवर पेज पर अपनी जगह बनाकर टैटू आर्टिस्ट ने ये साबित कर दिया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती है। आपमें काबलियत और काम करने का जुनून होना चाहिए। वोग फैशन मैगजीन ने इनको कवर पेज पर जगह दी है। ये पहली उम्रदराज व्यक्ति बन गई है जिसको फैशन मैगजीन के कवर पेज पर छापा गया है। इनके पूरे शरीर पर टैटू बने हुए हैं और बाल सफेद नजर आ रहे हैं।
इस कला का ज्ञान रखने वाली आखिरी आर्टिस्ट हैं अपो वांग ओड
अपो वांग-ओड फिलीपींस के कलिंगा प्रांत में बुसक्लन के पहाड़ी गांव की रहने वाली हैं। जब ये छोटी थी तभी से हाथ पर टैटू गुदवाने की स्वदेशी परंपरा इन्होंने सीखी थी। ये टैटू कलाकार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्वदेशी कला को जानने वाली अपो वांग-ओड आखिरी कलाकार है।
ये भी पढ़े- क्या खाना खाते ही फल खाना है लाभप्रद जानिए
दूसरों को सिखाने का कर रही हैं प्रयास
https://www.instagram.com/p/BZ404KrletK/
अपो वांग-ओड युवाओं को ये कला सिखाने का प्रयास कर रही हैं। उनका मानना है कि मेरे दुनिया छोड़ देने के बाद भी ये स्वदेशी कला लोगों को आना चाहिए। सोशल मीडिया पर ये टैटू आर्टिस्ट कई कारणों से फेमस होती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके पच्चीस हजार फ्लोवर्स है।
ये भी पढ़े-पंचतत्वों से मनुष्य तो आधार-पैन कार्ड से बनता है भारतीय मनुष्य
वाह क्या बात है