“दो पैसे हाथ में आएंगे तो, घर खर्च चलेगा अच्छे से” किसानों की उम्मीद पर फिरा पानी
किसान फसल पकने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। किसान को जब भी उम्मीद होती है कि इस बार तो अच्छी फसल होगी। इंद्रदेवता अपना प्रकोप दिखाते हैं। शुरू कर देते हैं बेमौसम की बारिश, ताबड़तोड़ ओले और हवा भी अपना तांडव इन्हीं दिनों में आकर करती है, जब किसान फसल काटने वाले होते…