WhatsApp Group Join Now

फोन भीगना मतलब आपकी सांस अटक जाना। फोन भीगने पर ऐसा लगता है जैसे आपका सबकुछ तहस नहस हो गया है। बारिश के मौसम में कई लोगों के साथ होता है कि फोन भीग जाता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि बच्चे ने आपका फोन ले रखा है और झट से पानी में गिरा दिया। ऐसा भी हो सकता है कि आपसे गलती से पानी में फोन छुट गया या फोन पर पानी गिर गया। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपका फोन पानी में गिरा है, तो आपको किन बातों का ख्याल रखना है। इस लेख में ऐसी कुछ बातों को जानेंगे तो गीले हुए फोन को सुरक्षित रखने का काम करेगी।

हेयर ड्रायर से न सुखाएं फोन

बहुत से लोग होते हैं, जो फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने लगते हैं। आपको ये गलती नहीं करनी है। अगर आपका फोन बारिश में भीग गया है, तो आप उसे हेयर ड्रायर से सुखाना बंद कर दीजिए। हेयर ड्रायर से गर्म हवा बाहर निकलती है, जो आपके फोन के लिए हानिकारक है। ये गर्म हवा फोन के हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकती है।

ये भी है जरुरी-फोन चोरी हो जाने पर ऐसे करें मोबाइल वॉलेट की सेफ्टी

गर्म वातावरण में न रखें

अगर आपका स्मार्टफोन गीला हो गया है, तो आपको कुछ विशेष सावधानियां बरतने की जरुरत है। अपने फोन को गर्म वातावरण में रखने से बचें। फोन को गाड़ी के बोनट या फिर ओवन के पास न रखें। ऐसा करना आपके फोन को खराब कर सकता है।

ये भी है जरुरी-यहां सायरन बजते ही बंद हो जाते हैं फोन

गीले फोन को चार्जिंग पर न लगाएं

बहुत से लोग होते हैं, जो पानी में गिरने के बाद फोन बंद होने पर चार्जिंग में लगाकर देखते शायद फोन चल जाए। इस समय फोन को चार्जिंग पर लगाना खतरे की तरफ इशारा कर सकता है। ऐसा करने पर शार्ट सर्किट होने का खतरा ज्यादा हो जाता है।

नुकीली चीज से फोन साफ न करें

कई बार फोन गीला होने पर उसको पिन से या नुकीली चीज से साफ करने लगते हैं। ये गलत है, इससे फोन के मदरबोर्ड में पानी जाने का खतरा बन सकता है। आपका फोन पूरी तरह से डैमेज हो सकता है। गीले फोन की  पोर्ट में पिन डालने से बचें।

फोन को तुरंत बंद करें

अगर आपका फोन गीला हो गया है, तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। फोन अपने आप बंद हो गया है, तो उसे बंद ही रहने दें फोन को ऑन करने की गलती आपको नहीं करनी है।

सुखे कपड़े से करें साफ

फोन पानी में गिरने के बाद उसे सुखे कपड़े से साफ करना बेहतर है। उसकी बॉडी को अच्छे से साफ करें। सुखने के बाद कुछ देर में आप फोन ऑन कर सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि तुरंत फोन स्विच ऑफ करके आपको सिम और बैटरी निकाल लेनी है। चिप भी फोन से निकाल लेनी चाहिए। सुखे कपड़े से साफ करने के बाद फोन को जोर से हिलाना चाहिए। ताकि उसका सारा पानी निकल जाए।

ये भी है जरुरी-फोन देकर पैरेंट्स धकेल रहे हैं बच्चे को ऑटिज्म की तरफ

ये भी है जरुरी-अब फोन की लत छुड़वाएगा मोबाइल नशा मुक्ति केंद्र

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *